कल्पतरुह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी और संबंधित सेवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण किया गया

0
165

मुंबई,महाराष्ट्र। वाशी कल्पतरुह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी और सम्बन्धीत सेवाकेंद्रो पर नीम ,अशोक , बरगद , पीपल , चम्पा , पारीजात , अशोक , जामून , जास्वंद , गिलोय , चिकू, गुलाब आदी झाड लगाये गये।

जिसमें ब्र.कु शीला दिदी,रमेश त्रिपाठी प्रेसिडन्ट नवी मुंबई आय कांग्रेस , भ्राता मयंक जैन J कुमार कम्पनी CEO , EX कर्नल भ्राता sammi sing , . भ्राता जैस्वाल जरमन कम्पनी मॅनेजर ,कारपोरेटर दशरथ भगत , कारपोरेटर भारती पाटील , डॉ. उदय पाटील कर्डीओलॉजीस्ट , डॉ. रमा पाटील न्युरोलॉजीस्ट, भ्राता केरकर  ,भ्राता पवार आदी गणमान्य लोक उपस्थित थे ।

शीला दिदी ने राजयोग का पर्यावरण शुद्धि में योगदान विषय पर सबको समझाया ।

बाद में सभी ने वृक्ष लगाये एवं 75 दिनो तक ही नही परतु सदा वृक्षा की देख भाल करने कि प्रतिज्ञा की ।

साथ ही ब्रहमा कुमार भाई बहनों ने वृक्षों के लिए राजयोग मेडीटेशन किया और शांती के वायब्रेशन दिये ।

1.  वाशी नवी मुंबई :-

कल्पतरूह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी गार्डन में वृक्षारोपन किया गया ।

जिसमें निम , बरगद , पिपल , अशोक , चम्पा , चिकू , गिलोय , पारीजात आदी झाड लगाये गये ।

जिसमें ब्र कु शीला दीदी , अँड. रमेश त्रिपाठी प्रेसिडेन्ट नवी मुंबई आय कांग्रेस , भ्राता जैस्वाल जरमन कम्पनी मॅनेजर ,भ्राता आनंद सौन्दर पूर्व चीफ मॅनेजर SBI , भ्राता केरकर ,भ्राता पवार IT इंजीनिअर 

2.  वाशी RAILWAY STATION , नवी मुंबई :-

कल्पतरुह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी रेलवे स्टेशन के पास वृक्षारोपन कार्यक्रम किया गया ।

जिसमे  स्थानिक नगरसेवक दशरथ भगत ,नगरसेविक अँड.भारती पाटील ,भ्राता मयंक जैन CEO J Kumar कम्पनी ,भ्राता Sammi Sing EX NCC  ऑफीसर और कर्नल ,और ब्रहमाकुमारी बहने

3.सानपाडा नवी मुंबई:-

कल्पतरूह प्रोजेक्ट के अंतर्गत सानपाडा जलशुद्धि करण क्रेंद्र में वृक्षारोपन किया गया  |

 जिसमे जामून , बरगद , नीम के पेड भ्राता डॉ. उदय पाटील कार्डीओलॉजीस्ट , डॉ. रमा पाटील न्युरोलॉजीस्ट ,ब्र.कु शीला दीदी ,ब्र.कु शुभांगी बहन ,ब्र कु प्रीती बहन एवं  बच्चों पेड लगाये

4. उलवे नवी मुंबई :- 

उलवे सेक्टर 8 में ब्रहमाकुमारी बहनों अशोक एवं नीम के पेड लगाये 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें