मुख पृष्ठसमाचारकल्पतरुह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी और संबंधित सेवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण किया...

कल्पतरुह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी और संबंधित सेवा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण किया गया

मुंबई,महाराष्ट्र। वाशी कल्पतरुह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी और सम्बन्धीत सेवाकेंद्रो पर नीम ,अशोक , बरगद , पीपल , चम्पा , पारीजात , अशोक , जामून , जास्वंद , गिलोय , चिकू, गुलाब आदी झाड लगाये गये।

जिसमें ब्र.कु शीला दिदी,रमेश त्रिपाठी प्रेसिडन्ट नवी मुंबई आय कांग्रेस , भ्राता मयंक जैन J कुमार कम्पनी CEO , EX कर्नल भ्राता sammi sing , . भ्राता जैस्वाल जरमन कम्पनी मॅनेजर ,कारपोरेटर दशरथ भगत , कारपोरेटर भारती पाटील , डॉ. उदय पाटील कर्डीओलॉजीस्ट , डॉ. रमा पाटील न्युरोलॉजीस्ट, भ्राता केरकर  ,भ्राता पवार आदी गणमान्य लोक उपस्थित थे ।

शीला दिदी ने राजयोग का पर्यावरण शुद्धि में योगदान विषय पर सबको समझाया ।

बाद में सभी ने वृक्ष लगाये एवं 75 दिनो तक ही नही परतु सदा वृक्षा की देख भाल करने कि प्रतिज्ञा की ।

साथ ही ब्रहमा कुमार भाई बहनों ने वृक्षों के लिए राजयोग मेडीटेशन किया और शांती के वायब्रेशन दिये ।

1.  वाशी नवी मुंबई :-

कल्पतरूह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी गार्डन में वृक्षारोपन किया गया ।

जिसमें निम , बरगद , पिपल , अशोक , चम्पा , चिकू , गिलोय , पारीजात आदी झाड लगाये गये ।

जिसमें ब्र कु शीला दीदी , अँड. रमेश त्रिपाठी प्रेसिडेन्ट नवी मुंबई आय कांग्रेस , भ्राता जैस्वाल जरमन कम्पनी मॅनेजर ,भ्राता आनंद सौन्दर पूर्व चीफ मॅनेजर SBI , भ्राता केरकर ,भ्राता पवार IT इंजीनिअर 

2.  वाशी RAILWAY STATION , नवी मुंबई :-

कल्पतरुह प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाशी रेलवे स्टेशन के पास वृक्षारोपन कार्यक्रम किया गया ।

जिसमे  स्थानिक नगरसेवक दशरथ भगत ,नगरसेविक अँड.भारती पाटील ,भ्राता मयंक जैन CEO J Kumar कम्पनी ,भ्राता Sammi Sing EX NCC  ऑफीसर और कर्नल ,और ब्रहमाकुमारी बहने

3.सानपाडा नवी मुंबई:-

कल्पतरूह प्रोजेक्ट के अंतर्गत सानपाडा जलशुद्धि करण क्रेंद्र में वृक्षारोपन किया गया  |

 जिसमे जामून , बरगद , नीम के पेड भ्राता डॉ. उदय पाटील कार्डीओलॉजीस्ट , डॉ. रमा पाटील न्युरोलॉजीस्ट ,ब्र.कु शीला दीदी ,ब्र.कु शुभांगी बहन ,ब्र कु प्रीती बहन एवं  बच्चों पेड लगाये

4. उलवे नवी मुंबई :- 

उलवे सेक्टर 8 में ब्रहमाकुमारी बहनों अशोक एवं नीम के पेड लगाये 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments