मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरलखनऊ :MoU भारत तिब्बत पुलिस बल पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय लखनऊ और ब्रह्मा कुमारीज़...

लखनऊ :MoU भारत तिब्बत पुलिस बल पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय लखनऊ और ब्रह्मा कुमारीज़ के साथ समझौता ज्ञापन ( MoU) हुआ

ब्रह्मा कुमारीज़ और भारत तिब्बत पुलिस बल पूर्वी फ्रंटियर लखनऊ के साथ समझौता ज्ञापन  ( MoU)  अनुबंध हुआ 

– पंच दिवसीय राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन 

– ब्रह्मा कुमारिज़ वरदानी भवन जानकीपुरम लखनऊ में हुआ कार्यक्रम 

लखनऊ -जानकीपुरम, उत्तर प्रदेश:

भारत तिब्बत पुलिस बल पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय, अलीगंज लखनऊ ने ब्रह्मा कुमारीज़ जानकीपुरम लखनऊ के साथ MoU समझौता ज्ञापन  स्थापित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य राजयोग मैडिटेशन द्वारा तनाव को प्रबंध करना है। इस समझौता ज्ञापन से सभी ITBP के जवान हर त्रैमासिक में ब्रह्मा कुमारिस सेवाकेंद्र पर आकर विशेष सात दिन राजयोग का अभ्यास करेंगे।   भारत तिब्बत पुलिस बल देश का एक अग्रणी व अनुसाशित बल है जिसकी तैनाती अति दुर्गम क्षेत्र व मानव जीवन के प्रतिकूल परिस्थितिओं में रहती है साथ ही बल के कर्मियों की लॉ एंड आर्डर की स्थापना के लिए जिम्मेदारी का निर्वन  करना पड़ता है ऐसी परिस्थितिओं  में हिमवीरों के लिए तनाव का होना स्वाभाविक है।  

यह MoU दिनांक 10 अक्टूबर को महानिरीक्षक पूर्वी फ्रंटियर मुख्यालय की उपस्थिति  में केंद्रीय भवन अलीगंज में अनुबंधित और समझौता हस्ताक्षर किया गया जहा महानिरीक्षक ITBP और सभी मुख्य अधिकारी मौजूद थे।  

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments