मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरइंदौर: "ज्ञानदीप भवन" सेवा केंद्र में नवरात्रि एवं विजयदशमी पर्व मनाया गया

इंदौर: “ज्ञानदीप भवन” सेवा केंद्र में नवरात्रि एवं विजयदशमी पर्व मनाया गया

इंदौर, मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज गंगोत्री विहार “ज्ञानदीप भवन” इंदौर सेवा केंद्र में नवरात्रि एवं विजयादशमी पर्व मनाया गया। जिसके अंतर्गत जगदंबा सरस्वती मातेश्वरी मामा को फूल माला एवं चुन्नी पहना कर सम्मान किया, एवं दीदियों को ( ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी एवं ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी) चैतन्य देवियों के रूप में  चुनरी, हार, तिलक, मुकुट  इत्यादि से श्रृंगार करके सम्मान किया। तत्पश्चात सेवा केंद्र के भाई बहनों ने गरबा रास कर अपनी खुशी को जाहिर किया। सभी ने बुराइयों को अर्पित कर रावण का दहन किया, तत्पश्चात सभी भाई बहनों को विजयदशमी का विजय तिलक एवं मधुबन में बाबा को भोग लगी हुई थाली का भोग देकर मुख मीठा किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments