मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरकुरुक्षेत्र: प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कक्षा तीसरी से 12वीं तक के...

कुरुक्षेत्र: प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया

कुरुक्षेत्र,हरियणा। नवयुग सीनियर सैकेंडरी स्कूल वशिष्ठ कालोनी में विद्यार्थियों में सदगुण विकिसत करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विद्यालय डायरेक्टर बी. डी. गाबा ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया । प्रार्थना सभा में पहुंचने पर वाइस प्रिंसिपल रिद्धिमा बतरा ने ब्रह्माकुमारीज बहनों का हार्दिक अभिनंदन किया और बच्चों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता बीके मीनाक्षी बहन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम जीवन में लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे, तो जीवन में कहां जाएंगे। बिना लक्ष्य के चलते रहे, तो कुछ भी प्राप्त नहीं होगा। सफलता तभी प्राप्त होती है, जब हम लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं। पढाई पढते समय भी लक्ष्य होना चाहिए कि मुझे संस्कारी और सभ्य बनना है। महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी का उदाहरण देते हुए इस बात को स्पष्ट किया। कार्यक्रम के समापन पर वाइस प्रिंसिपल रिद्धिमा बतरा ने आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि आप अपनी एक-एक बुराइयां खत्म करके सभ्य नागरिक बन सकते हो और अपने जीवन में बदलाव ला सकते हो। इस अवसर पर बीके सिमरन, सुनीता मित्तल, कोआर्डिनेटर रितु, मुख्य अध्यापिका प्रीति मिश्रा, संजीव, ममता, कीर्ति कीर्ति, संगीता, आशा, पूनम, मधु, रीना, कोमल, स्नेह, सुनील, शांत, ईशांत, जसमेर, शिक्त प्रकाश आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments