मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमोकामा: चैतन्य देवियों की झाँकी में पहुँचे C.R.P.F के पुलिस उपमहानिरिक्षक

मोकामा: चैतन्य देवियों की झाँकी में पहुँचे C.R.P.F के पुलिस उपमहानिरिक्षक

मोकामा,बिहार: दुर्गापूजा के अवसर पर नवमीं के दिन चैतन्य देवियों की झाँकी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल,ग्रुप केन्द्र मोकामा घाट से पुलिस उपमहानिरिक्षक(D.I.G) श्री रविन्द्र भगत,कावा अध्यक्ष श्रीमती नीरू भगत,सहायक कमाण्डेन्ट शिव शंकर अपनी टीम के साथ पहुँचे।

पुलिस उपमहानिरिक्षक(D.I.G) श्री रविन्द्र भगत जी ने कहा कि “यूँ तो नौकरी के प्रारम्भ से ही ब्रह्माकुमारीज को समझने की कोशिश कर रहा हूँ।लेकिन आज जो जीवन्त पवित्र बहनों को जीवन में पहली बार झाँकी में देवियों के रूप में देख स्वयं को सौभाग्यशाली समझता हूँ।”

इस मौके पर सेवाकेन्द्र संचालिका बीके निशा बहन ने उनको ईश्वरीय सौगात और प्रसाद प्रदान किया।मौके पर बीके खुशी बहन तथा बीके नमन भाई उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments