मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमुरादाबाद: दिव्य कन्या समर्पण समारोह एवं सेंटर उद्घाटन

मुरादाबाद: दिव्य कन्या समर्पण समारोह एवं सेंटर उद्घाटन

मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश: न्यू सिविल लाइंस नवनिर्मित सेंटर “आत्म ज्योति भवन” का उद्घाट जर्मनी से पधारी आदरणीय राजयोगनी बी के सुदेश दीदी एवं गुजरात से आईं बी के सरला दीदी एवं सूरतगढ़ राजस्थान से बी के रानी दीदी तथा पूर्व आईएएस भ्राता सीताराम मीणा जी के कर कमलों द्वारा हुआ। इसके पश्चात सेंटर से लेकर मुरादाबाद क्लव तक रथ यात्रा निकाली गई तथा मुरादाबाद क्लब मे तीन बहनों का समर्पण समारोह हुआ जिनका नाम इस प्रकार है “बी के रीना , बी के लक्ष्मी , बी के सुजाता”।

मंच संचालन माउंट आबू से आए बी के विशाल भाई ने किया। तथा दिव्य कन्या समर्पण समारोह के विषय में मुरादाबाद प्रभारी बी के आशा दीदी ने कहा तन मन धन से परमात्मा की श्रीमत का पालन करना ही सच्चा समर्पण है जो की इन बहनों ने करके दिखाया एवं इन तीनो बहनों ने जीवन भर ईश्वरीय नियम मर्यादाओं का पालन करने का भी संकल्प लिया  तथा परमात्मा शिव के साथ सात फेरे लिए और शिव परमात्मा को जयमाला भी पहनाई, जर्मनी से पधारी सुदेश दीदी ने सोने का बैच पहनाकर बहनों का सम्मान किया!  दिव्य कन्या समर्पण समारोह मे एक हजार से भी अधिक भाई बहन उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments