मुंगेर: कारागृह में 700 कैदी भाइयों के लिए नशा मुक्त के लिए जागरूक करते हुए

0
239

मुंगेर,बिहार: जिला कारागृह में 700 कैदी भाइयों के लिए नशा मुक्त भारत अभियान सुश्री किरण निधि जी, जेल अधीक्षक और श्री सोहन कुमार जी, जेलर महोदय की देखरेख में संपन्न हुआ। 
बी के राजीव ने सभी को नशे की जीवन में शुरुआत के कारणों तथा उससे होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान से जागरूक करते हुए तनाव मुक्ति हेतु राजयोगी सकारात्मक जीवन शैली को अपनाने के लिए कुछ रोचक अथवा प्रेरणादायक प्रसंग प्रस्तुत करते हुए सभी से पूछा कि क्या हम खाने के बिना जीवित रह सकते हैं ? लेकिन तंबाकू के बिना रह सकते हैं और इस ज़हर का उत्पादन तब तक होता रहेगा जब तक इसके खरीददार होंगे और यदि हमारे युवाओं को इस भयावह दानव के शिकंजे से मुक्त होना है तो इन नशीले पदार्थों को छोड़कर अपने जीवन में एक सुंदर अथवा अपनी विशेषताओं का नशा धारण करके जीवन को सुंदर बनाना होगा जिससे जीवन की सार्थकता सिद्ध होगी और भारत का विश्व गुरु बनने का सपना साकार हो सकेगा। तत्पश्चात जीवन में दृढ़ता का महत्व बताया और यह स्पष्ट किया कि यदि कोई मानव दृढ़ता पूर्वक अपना लक्ष्य साध ले तो अवश्य ही महान बन सकता है जिसको महान विभूतियों के जीवन्त दृष्टांतों से प्रकाशित करते हुए सभी को राजयोग का अभ्यास करा कर इसे निरंतर अपनी जीवन दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

अंत में सभी ने इन बुराइयों से मुक्त रहने के लिए ईश्वर के सम्मुख शपथ ग्रहण करते हुए अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का दृढ़ता पूर्वक वादा किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंगेर क्षेत्र की राजयोगिनी जयमाला बहन और संजय भाई सहित सभी भाई बहनों का अथक सहयोग रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें