गंगटोक: राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज को सिक्किम अवार्ड्स 2023 में “राइटर ऑफ़ द इयर” से सम्मान्तित किया गया

0
306

गंगटोक, सिक्किम : सिक्किम अवार्ड्स एक प्रतिष्ठित मंच है जो सिक्किम राज्य में असाधारण योगदान देने वाले उत्कृष्ट व्यक्तियों और संगठनों को मान्यता देता है और सन्मानित करता है |

राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज जी को उनके प्रभावशाली लेखन के माध्यम से समाज में मूल्यवर्धन, व्यक्तियों  में, विशेषकर युवाओं में आध्यात्मिक परिवर्तन लेके आने के उनके कार्य को मान्यता देते हुए सिक्किम अवार्ड्स 2023 में  “राइटर ऑफ़ द इयर” से सम्मान्तित किया गया | गौरतलब है की आप पिछले १५ सालों से प्रमुख अख़बारों के लिए लगातार लिखते आ रहे है, जिनमे मुख्य रूप से  “द सिक्किम एक्सप्रेस”, “एको ऑफ़ अरुणाचल”, “द असम ट्रिब्यून”, “मणिपुर क्रॉनिकल” जैसे उत्तर पूर्व भारत के अखबार भी शामिल है | आपके द्वारा  4 भाषाओँ में 8000+ लेखों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के कार्य को ध्यान में रखते हुए “द सिक्किम एक्सप्रेस” न्यूज़ पेपर ने उन्हें सिक्किम अवार्ड्स 2023 के ‘राइटर ऑफ़ द इयर’ श्रेणी के तहत नामांकित किया |

पुरस्कार समारोह, 5 नवंबर 2023 को गंगटोक के सरमसा गार्डन्स में सिक्किम के माननीय मुख्यमंत्री श्री. प्रेम सिंह तमांग जी की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम के रूप में हुआ |

गंगटोक स्थित ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र की बी. के सोनम बहन ने राजयोगी निकुंज जी की ओर से पुरस्कार समारोह में पुरस्कार स्वीकार किया | यह पुरस्कार सिक्किम के पर्यटन मंत्री श्री. बेदु सिंह पंथ द्वारा प्रदान किया गया |

राजयोगी निकुंज जी ने अपने स्वीकृति भाषण (रिकार्डेड) में विनम्रता पूर्वक आयोजकों का – द निर्मला देवी फाउंडेशन (शीर्षक प्रायोजक), पोस्टीट्युड – इवेंट आर्गेनाइजर, द सिक्किम एक्सप्रेस को धन्यवाद दिया , और सबसे बढ़कर अपने विशाल पाठक वर्ग को धन्यवाद दिया जो लगातार उन्हें प्रेरित करते है अपने प्यार और सम्मान से | उन्होंने सिक्किम सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री से मूल्य शिक्षा और आध्यात्मिक शिक्षा के माध्यम से सिक्किम की जनता, ख़ास कर बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिए विशेष प्रयास करने का आग्रह किया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें