शिमला, हिमाचल प्रदेश: सतलुज सेवा ट्रस्ट द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर विकास नगर परिसर में “नारी शक्ति संगम” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 1500 से अधिक महिला सम्मिलित हुई। इस महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिमला सीटी से मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनीता , मुख्य वक्ता श्रीमती मनोरमा मिश्रा सदस्य परामर्श पैनल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड सेविका अधिकारी ,साथ में संग संचालक श्रीमती रीटा गोस्वामी प्रांत संयोग केंद्र शिमला तथा फैशन डिजाइनर विख्यात लेखिका श्रीमती अनु पांडे जी उपस्थित रहे। भारतीय चिंतन मैं महिला एवं देश के विकास मैं महिलाओं की भूमिका इस विषय पर बी के सुनीता ने अपने संबोधन मै कहा कि नारी वसुधैव कुटुंबकम की आधारमूर्त है आदि काल से ही नारी को शक्ति का प्रतिक माना गया । नारी वह शक्ति है जो अपने प्रेममय वात्सल्य और करुणा भाव से सब की पालना करती हैं अपने अद्भुत साहस से असंभव को भी संभव करके दिखाती हैं।
कार्यक्रम के अंत बीके सुनीता ने मंच पर विराजमान सभी मुख्य सदस्य को ईश्वरीय सौगात दी और साथ में माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया।