लंडन: हाऊस ऑफ लॉर्डस्, ब्रिटिश पार्लियामेंट में बी के डॉ दीपक हरके सम्मानित

0
591

लंडन: इंटरनॅशनल बुक ऑफ ऑनर, लंडन, भारत का नंबर 1 न्यूज़ चॅनल “आज तक” तथा “इंडिया टुडे”  ग्रुप द्वारा हाऊस ऑफ लॉर्डस्, ब्रिटिश पार्लियामेंट, लंडन में आयोजित इंडो युके लीडरशिप समिट और अवॉर्ड्स समारोह में दुनियाभर से अलग अलग क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियो को “इंटरनॅशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023” से सन्मानित किया गया.

180 वर्ल्ड रेकॉर्ड करने वाले पहले भारतीय बी के डॉ दीपक हरके को सुप्रसिद्ध चित्रपट अभिनेत्री मनिषा कोईराला के हाथो “इंटरनॅशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023” से सन्मानित किया गया. इस अवसर पर इंटरनॅशनल बुक ऑफ ऑनर के चेअरमन डॉ दिवाकर सुकूल, इंटरनॅशनल बुक ऑफ ऑनर के प्रेजिडेंट जॉन रेनफोर्ड, बॅरोनेस डॉ संदीप वर्मा, लंडन के सिग्नेचर ग्रुप ऑफ हॉटेल्स के संस्थापक सुप्रसिद्ध
उद्योजक रमेश अरोरा  उपस्थित थे.

बी के डॉ दीपक हरके को देश विदेश में संस्था के राजयोग का प्रचार और प्रसार करने के लिये यह सन्मान प्राप्त हुआ.

लंडन में उन्हे 7 वी बार सन्मानित किया गया. ब्रह्माकुमार डॅा दीपक हरके ने संस्था के राजयोग का प्रचार और प्रसार करने के लिये अलग अलग तरह के 180 विश्व किर्तीमान भी बनाये है.

हाऊस ऑफ लॉर्डस् में ब्रह्माकुमारी सदस्यो ने सुप्रसिद्ध चित्रपट अभिनेत्री मनिषा कोईराला तथा आज तक न्यूज़ चॅनेल की विदेश मामले की संवाद दाता गीता मोहन से मुलकात की तथा उन्हे ईश्वरीय सौगात और ईश्वरीय संदेश देकर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया.

अवॉर्ड्स समारोह के पहले दिन इंटरनॅशनल बुक ऑफ ऑनर, लंडन, भारत का नंबर 1 न्यूज़ चॅनल “आज तक” तथा “इंडिया टुडे”  ग्रुप द्वारा लंडन के  कोर्ट हाऊस हॉटेल में  इंडो युके लीडरशिप समिट का आयोजन किया गया. जिस में माउंट आबू से आये ओम् शांति मीडिया पत्रिका के मुख्य संपादक बी के डॉ गंगाधर ने “Value Based Journalism” विषय पर श्रोताओंको संबोधित किया.

ऑक्सफ़र्ड के ग्लोबल रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बी के अरुणा लाडवा ने Values Empowered Leadership विषय पर श्रोताओंको संबोधित किया.

इस अवसर पर लंडन के हाऊस ऑफ पार्लियामेंट के मेंबर सांसद विरेंद्र शर्मा, इंटरनॅशनल बुक ऑफ ऑनर के चेअरमन डॉ दिवाकर सुकूल, इंटरनॅशनल बुक ऑफ ऑनर के प्रेजिडेंट जॉन रेनफोर्ड, बॅरोनेस डॉ संदीप वर्मा से से मुलकात की तथा उन्हे ईश्वरीय सौगात और ईश्वरीय संदेश देकर माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया. इस अवसर पर ग्लोबल कोऑपरेशन हाऊस लंडन से सिस्टर बी के रचेल उपस्थित थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें