मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरदिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत "नैतिकता और शासन" विषयक संगोष्ठी...

दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “नैतिकता और शासन” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

दिल्ली – लोधी रोड़ – गेल (इंडिया) लिमिटेड, भारत सरकार की महारत्न कम्पनी के राष्ट्रीय कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “नैतिकता और शासन” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

श्री संदीप सरकार, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने कहा हमें भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की सूचना उचित सरकारी संस्था को देनी है। ताकि अनैतिक कार्यों को रोका जा सके तथा देश को प्रगति के पथ पर ले जाया जा सके। श्री सरकार ने समाज में नैतिक मूल्यों को लाने में ब्रह्मा कुमारीज की भूरि – भूरि प्रशंसा की।

बीके पीयूष भाई, अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं कॉर्पोरेट प्रशिक्षक ने कहा हमें सभी कार्य जनहित में करना है तथा कर्मों की गहन गति को ध्यान में रखना है। श्रेष्ठ कर्मों का प्रतिफल सुखदायी तथा बुरे कर्मों का परिणाम दुखदायी होता है।

बीके गिरिजा दीदी, संचालिका, ब्रह्मा कुमारीज, लोधी रोड, नई दिल्ली ने कहा सत्य की नाव हिलती – डुलती है लेकिन डूबती नहीं है। हम सदैव सत्य का साथ देना चाहिए तथा असत्य से दूर रहना चाहिए। तत्पश्चात सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।

गोष्ठी के उपरांत श्री संदीप गुप्ता, सीएमडी, श्री संदीप सरकार, मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री दीपक गुप्ता, निदेशक एवं श्री आयुष गुप्ता, निदेशक से शिष्टाचार भेंट हुई तथा सभी को ब्रह्मा कुमारीज एवं वैज्ञानिक और अभियंता प्रभाग की गतिविधियों से अवगत कराया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments