पुणे ,महाराष्ट्र: “विश्व बाल दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस दिन के महत्व को सामने रखते हुए पिसोली स्थित जगदम्बा भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर में १८ और १९ नवम्बर को बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बच्चों के मानसिक स्वास्थ के अलावा उनके अंदर नैतिक मूल्योंका विकास हो, इसलिए मनोरंजन और खेल के माध्यम से अनेकानेक गतिविधिया की, जैसे की हर्डल रेस, काइंडनेस स्टार, ग्रेटिटूड कार्ड एक्टिविटी, इत्यादि। मन की एकाग्रता के लिए सबको मेडिटेशन भी सिखाया।
इस शिविर की खास बात यह रही की दोनों ही दिन बच्चों से साथ उनके मात-पिताओं ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों की परवरिश करते हुए आने वाली समस्याएं और उनका निवारण, “मेरा परिवार-सुखी परिवार”, “योगा से ही होगा”, आदि विषयोंपर सामूहिक चर्चा सत्र और मार्गदर्शन का आयोजन किया गया।
ब्रह्माकुमारी भाग्यश्री बहन, सिमरन बहन, गीतांजलि बहन, श्वेता बहन और सुप्रिया बहन ने बच्चों और उनके मात-पिताओं का मार्गदर्शन किया।
ब्रह्माकुमारी मिताली बहन, सुनीता बहन, रुचा बहन और सोनल बहन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
दोनों ही दिन इस शिविर का लाभ लगभग ५० से ६० बच्चों ने और २०-३० अभिभावकों ने लिया।
कार्यक्रम के अंत में जगदम्बा भवन की सह-संचालिका ब्रह्माकुमारी शीतल बहन ने सभी को ७ दिवसीय राजयोग कोर्स करने का आग्रह किया, जिसका सभीने सहर्ष स्वीकार किया।