मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरशनि शिंगणापुर: महामहिम राष्ट्रपती श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी शनि मंदिर पधारने पर...

शनि शिंगणापुर: महामहिम राष्ट्रपती श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी शनि मंदिर पधारने पर ब्रह्माकुमारी बहनो ने की मुलाकात

शनि शिंगणापूर, महाराष्ट्र: अहमदनगर जिले में विश्व प्रसिध्द शनि शिंगणापूर के शनि मंदिर में महामहिम राष्ट्रपती श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने आकर शनि महाराज के दर्शन किये। इस अवसर पर पुणे, मीरा सोसायटी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नलिनी दीदी, सोनई सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके, ब्रह्माकुमार डॉ मुनीष अग्रवाल तथा ब्रह्माकुमार प्रशांत भाई ने राष्ट्रपती से मुलाकात की। ब्रह्माकुमारी नलिनी दीदी ने गुलदस्ता देकर राष्ट्रपती का स्वागत किया तथा पुणे जगदंबा भवन रिट्रीट सेंटर द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी दी और राष्ट्रपती जी को जगदंबा भवन रिट्रीट सेंटर आने का निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके, ब्रह्माकुमार डॉ मुनीष अग्रवाल तथा ब्रह्माकुमार प्रशांत भाई ने राष्ट्रपतीजी को विघ्न विनाशक गणेश जी की मूर्ती भेट की। इसके पश्चात शनि मंदिर देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवत बानकर और उपाध्यक्ष विकास बानकर से नलिनी दीदी ने मुलाकात की तथा उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments