मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरखोकरला:" स्पिरिचुअल हीलिंग तथा वेल बिंग " टॉपिक पर कॉन्फ्रेंस आयोजित किया

खोकरला:” स्पिरिचुअल हीलिंग तथा वेल बिंग ” टॉपिक पर कॉन्फ्रेंस आयोजित किया

खोकरला,महाराष्ट्र। राजयोग अनुभूति केंद्र ,सेवा केंद्र पर ब्रह्मा कुमारीज मेडिकल विंग तथा IMA, भंडारा, IDA भंडारा, NIMA भंडारा ने मिलकर कॉन्फ्रेंस आयोजित किया, ” स्पिरिचुअल हीलिंग तथा वेल बिंग ” इस टॉपिक पर 200  डॉक्टर्स ने लाभ लिया ।

कॉन्फ्रेंस के स्पीकर न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर स्वपन गुप्ता जी ने बताया की आध्यात्मिकता एक विज्ञान है जिस पर हर एक का अपना हक है। हम अपने मस्तिष्क को स्वयं की संकल्प से रचनात्मकता रूपी जादू से एक जादूई स्वास्थ प्राप्त किया जा सकता है ,राजयोग में शांति भी है तो विज्ञान भी है, जिससे डॉक्टर अपना और अपने मरीज का भी स्वास्थ ठीक कर सकते हैं।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे स्पीकर बी के शिवलाल भाई (बहरीन)  उन्होंने बताया कि सुनने की शक्ति, अवलोकन करने की शक्ति और निर्णय शक्ति का महत्व स्पष्ट किया तथा आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्राप्त करने का इंजेक्शन सभी डॉक्टर को लगाया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments