मीरजापुर : जिले की डीएम तथा एसपी एसपी ने एक साथ आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी को गहराई से समझा

0
254

मीरजापुर, उत्तर प्रदेश। जिले के 39 वीं वाहिनी पीएसी के 43 वें स्थापना दिवस समारोह को बहुत ही हर्ष के साथ सेलिब्रेट किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज को विशेष रूप से निमंत्रित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मीरजापुर की DM IAS श्रीमती प्रियंका निरंजन जी, विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में मीरजापुर जिले के SP IPS श्री अभिनंदन जी , 39 वी वाहिनी पीएसी के कमांडेंट IPS बीके विकास कुमार वैद्य जी, मीरजापुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी जी तथा होमगार्ड कमांडेंट B.K Singh जी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में PAC के जवानों द्वारा विभिन्न तरह के स्टाल लगाए गए थे और सभी ने अपने स्टाल के आगे बहुत सुंदर-सुंदर रंगोली बनाए हुए थे जिसमें ब्रह्मा कुमारीज द्वारा भी बहुत सुंदर स्टार लगाया गया था जिसमें आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी द्वारा सभी को आध्यात्मिक ज्ञान एवं परमात्मा संदेश दिया गया और “मीरजापुर में ऐसा पहली बार हुआ जब डीएम मैडम और एसपी सर दोनों ने ब्रह्माकुमारीज के स्टॉल का सबसे पहले तो फीता काटकर उद्घाटन किया और दीदी जी ने तिलक और पुष्प देकर के स्वागत भी किया उसके बाद सबसे ज्यादा 20 मिनट तक रुक करके पूरे आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी को बहुत इंटरेस्ट के साथ ध्यान पूर्वक सुना भी और देखा भी” बीके राजकन्या दीदी ने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी को समझाया, तत्पश्चात बीके बिन्दु दीदी जी द्वारा DM IAS श्रीमती प्रियंका निरंजन जी और SP IPS श्री अभिनंदन जी दोनों को ईश्वरीय सौगात दिया गया । कार्यक्रम में लगभग 500 पुलिस के जवान मौजूद रहे और बहुत अच्छी सेवा हुई और अभी कल तक चलेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें