मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरभरतपुर : माननीय मुख्य मंत्री भ्राता भजनलाल शर्मा जी के प्रथम वार...

भरतपुर : माननीय मुख्य मंत्री भ्राता भजनलाल शर्मा जी के प्रथम वार भरतपुर आगमन पर ब्रह्माकुमारी बहिनों के द्वारा भव्य स्वागत किया

भरतपुर,राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर सेवाकेंद्र की ओर से राजस्थान के माननीय मुख्य मंत्री भ्राता भजनलाल शर्मा जी के प्रथम वार भरतपुर आगमन पर सर्किट हाउस मे भरी सभा के बीच सर्व प्रथम ब्रह्माकुमारी बहिनों के द्वारा मुख्य मंत्री जी का तिलक,पुष्प गुच्छा,शाँल,पटका,वरदान,ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद साहित्य के द्वारा भव्य स्वागत किया एवं स्पेशल मुलाक़ात की गईं,राजयोगिनी ब्र.कु.कविता दीदी ने मुख्य मंत्री जी को विजय का तिलक देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, पूर्ण जीवन में ख़ुशी का ईश्वरीय वरदान प्रदान करते हुए माउन्ट आबू आने का निमंत्रण भी दिया l   
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्र.कु.बबीता दीदी ने ईश्वरीय प्रसाद भेंट किया ब्र.कु.प्रवीणा बहिन ने शाँल पहनाकर सम्मान किया एवं ब्र.कु.गीता बहिन एवं ब्र.कु.जुगल किशोर भाई ने ईश्वरीय सौगात, साहित्य एवं पटका प्रदान किया, ब्र.कु.रणवीर भाई ने भी सम्मान किया l इस अवसर पर डीग विधायक भ्राता शैलेन्द्र जी,कामा विधायक बहिन नक्षम चौधरी ,भ्राता मनोज भारद्वाज जिला अध्यक्ष बी जे पी भरतपुर ,भ्राता भानु प्रताप राजावत जी प्रदेश अध्यक्ष बी जे पी ,भ्राता सतेंद्र गोयल अध्यक्ष भाजपा आदि एवं भरतपुर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे समस्त मीडिया भरतपुर ,पुलिस प्रशासन सभी विभाग उपस्थित रहेl

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments