देवबंद,उत्तर प्रदेश: अंतर्राष्ट्रीय किसान सम्मान दिवस ग्राम जखवाला में ग्राम प्रधान सोनू गहलोत जी के निज निवास स्थान पर किसानों के बीच किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान भ्राता सोनू गहलोत जी ने बहनों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि बहाने अन्नदाता का सम्मान करने हमारे बीच पहुंची हैं हमें बहुत-बहुत खुशी हुई और बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी पारुल बहन जी ने बाबा का संदेश देते हुए किसानों का सम्मान तथा प्रधान जी का भी सम्मान करते हुए बताया की धरती से सोना उगाने ओ मेहनतकश जिनका अत्यंत ज़रूरी है।आप ओ जिनके बदौलत आज भोजन लोगो की थाली में फूंछता ह।
शाश्वत योगिक खेती परियोजना के बताते हुए कहा की इसमें डबल फायदा ह कि भूमि तथा किसान दोनो का सशक्तिकरण होता है। इसमें राजयोग द्वारा आत्म सम्मान व तथा आत्म जागृति होती ह।बाद में सभी को ग्राम प्रधान तथा बी के पारुल बहन द्वारा ईश्वरी स्मृति का चित्र ओर वार्षिक डेट कैलेंडर देकर सम्मान किया गया।