मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरहाथरस: शासन प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद किसान मेले में सहभागिता की

हाथरस: शासन प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद किसान मेले में सहभागिता की

हाथरस ,उ०प्र०: प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विदयालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र द्वारा शासन प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद किसान मेले में सहभागिता की । साथ ही  प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। व्यसन मुक्ति के लिए नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत एक शिविर का भी आयोजन इस अवसर  पर किया गया। 

कार्यक्रम में बी०के० शान्ता बहिनजी को सदर विधायक अंजुला माहौर ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी आर०के० सिंह‚ उपकृषि  निदेशक हंसराज ‚ मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र सहित कृषि वैज्ञानिकों के अलावा तमाम गणमान्य जन एवं लगभग 800 किसानों सहित बी०के० कोमल बहिन‚ बी०के० मनोज कुमार‚ बी०के० केशवदेव‚ दिनेश भाई आदि उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments