डोभी,म.प्र.: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डोभी सेवाकेंद्र ( तहसील- तेन्दूखेड़ा, जिला- नरसिंहपुर म.प्र.) पर आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत आज 21 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बी.के. प्रीति दीदी श्री गुरुदयाल शर्मा शिक्षक श्रीमती वंदना पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य बहन शिवानी पटेल नेहरू युवा केंद्र बहन मुस्कान पटेल,एवं बी.के.पुरुषोत्तम(योग शिक्षक) उपस्थित रहे। दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । बाल कलाकार कुशाग्र एवं मुस्कान द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात बी.के.प्रीति दीदी ने योग के साथ राजयोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आसन – प्राणायाम करते हमको आज राजयोग करने के लिए अत्यंत आवश्यकता है । क्योंकि समाज में बुराइयां, व्यसन ,कुचलन , कुप्रथा भ्रष्टाचार , पापाचार, तनाव , क्रोध, अनिन्द्रा आदि दिन प्रतिदिन बढ़ते ही रहे है । मानव अत्यंत दुखी , अशांत और भयभीत होता जा रहा है। चिंता और डिप्रेशन का व्यक्ति शिकार होता जा रहा है ।ऐसे समय पर हमको योग के साथ राजयोग को भी अपनाने की आवश्यकता है।शारीरिक योग से हमारा शरीर स्वस्थ होता है लेकिन 80% बीमारियां मानसिक होती , अतः मानसिक रूप से सशक्त होने के लिए हमें राजयोग सीखना होगा। जो सबसे प्राचीन योग है जिसकी शिक्षा भगवान ने गीता में दी है। इससे आत्मा बल बढ़ता है हम परमात्मा से मानसिक रूप से जुड़ते हैं और उनकी शक्तियों का अनुभव करते हैं । राजयोग से अंदर अत्यधिक परिवर्तन आता है। इससे हमारे कर्मों में कुशलता आती है अर्थात कर्म श्रेष्ठ बनते हैं। चित्त – वृत्ति शांत होती है मन की तृष्णा शांति होती है और एकाग्रता बढ़ती है । जो विद्यार्थी उनको यह जरूर करना चाहिए । इससे बौद्धिक क्षमता बढ़ती है। राजयोग से ही एक स्वास्थ्य और सुखी समाज बन सकता है। दीदी जी राजयोग का कुछ मिनिट सबको अभ्यास कराकर कराई। बहन मुस्कान ने प्राणाया कराया व प्राणायाम के लाभ बताये , बी.के. पुरुषोत्तम ने कुछ आसन व म्यूज़ियम एक्सरसाइज कराई। श्रीमती वंदना पटेल ने योग दिवस पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बताया कि आप लोग बहुत- बहुत भाग्यवान हो जो इतना अच्छा माहौल और दीदी जी का आपको सानिध्य मिला। आज मुझे भी यहाँ आने का मौका मिला । बहुत कुछ सीखने को मिला। यहाँ परमात्मा से योग करवाया जाता है। बहुत ही अच्छा है।गुरुदयाल शर्मा ने बताया योग माना जोड़ना जैसे 2 और 2 मिलाया तो 4 । जैसे हम यहां आये यह भी योग है। परमात्मा से मन को जोड़ना भी योग है जैसे दीदी ने बताया।बहन शिवानी पटेल ने कहा आज हम 8वा विश्व योग दिवस मना रहे है , आज का दिन 21 जून को ही यह योग दिवस मनाया जाता है क्योंकि आज का दिन सबसे बड़ा है आज के दिन 12बजे सूर्य बिल्कुल सीधा रहता है हमारी छाया भी नहीं दिखती। अत्यधिक संख्या में भाई- बहनों ने योग दिवस का लाभ लिया।सभी को ईश्वरीय सौगात दी बच्चों को गिफ्ट और प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।