अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नव विश्व भवन चोपड़ापारा अम्बिकापुर में सरगुजा क्षेत्र के नवनिर्वाचित मंत्री, विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओ का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन में केबीनेट मंत्री (छ.ग. शासन) माननीय भ्राता रामविचार नेताम जी, विधायक माननीय प्रबोध मिंज जी, माननीय भ्राता ललन प्रताप सिंह जी जिलाध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय भ्राता अनिल सिंह मेजर जी, माननीय भ्राता अनुराग सिंहदेव जी प्रदेश प्रवक्ता एवं सरगुजा संभाग की संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
तत्पश्चात् सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र की संचालिका बी.के. विद्या दीदी सभी अतिथियों का तिलक, शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, ईश्वरीय स्लोगन भेंट कर सम्मान किया।
सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा बहुत खुशी और गर्व की बात है कि राज्य का बागड़ोर आप सभी के हाथ में हैं, मुझे विश्वास है कि आप लोग पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राज्य की जनता को सुखी और समृद्ध बनाये रखेंगे, जिसके कारण सदा जनता की दुआयें प्राप्त करके आगे बढ़ते रहेंगे।
मुख्य अतिथि केबीनेट मंत्री (छ.ग. शासन) माननीय भ्राता रामविचार नेताम जी ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान माउण्ट आबू में बिताये तीन दिनों की साधना से हुये सुखद अनुभव को सांझा करते हुये कहा कि संस्था विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न लोगों के साथ मिलकर समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रहीं हैं ये वास्तव में सराहनीय है। आगे उन्होंने कहा कि ये पवित्र, स्वच्छ, सुन्दर सजा हुआ हॉल मन्दिर के समान शांतिमय, खुशनुमा लग रहा है और आप लोगों के द्वारा बताये गये मार्ग पर हम सदा चलते रहेंगे, एवं समाज एक अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश करेंगे कि जो हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है, उसे पुनः स्थापित कर समाज और देश को आगे बढ़ायेंगे। अतिथियों के स्वागत में पहुना स्वागत लोक नृत्य पर कन्याओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के 50 से भी अधिक नेतागण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे। अंत सभी लोगों ने ब्रह्माभोजन स्वीकार किया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अम्बिकापुर: चोपड़ापारा में सरगुजा क्षेत्र के नवनिर्वाचित मंत्री, विधायक एवं भाजपा के...