मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरमुंबई, घाटकोपर: ब्रह्माकुमारीज में आकर प्रसिद्ध TV अभिनेत्री - टीना दत्ता ने...

मुंबई, घाटकोपर: ब्रह्माकुमारीज में आकर प्रसिद्ध TV अभिनेत्री – टीना दत्ता ने किया शांति और सुकून का अनुभव

मुंबई, घाटकोपर,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज योग भवन में आकर प्रसिद्ध TV अभिनेत्री – टीना दत्ता ने किया शांति और सुकून का अनुभव
टीवी शो ‘उतरन’ में ‘इच्छा’ की भूमिका के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री टीना दत्ता  अपनी माँ, मधुमिता दत्ता के साथ ब्रह्माकुमारीज योग भवन, मुंबई, घाटकोपर आयी। 
उन्होंने राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – लोकप्रिय स्तंभकार और ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक के साथ – खुशहाल जीवन जीने, जीवन में क्या उम्मीद की जाए, इन विषयों पर गहन और व्यावहारिक चर्चा की।
राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी शकु दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज़ घाटकोपर सबज़ोन की अतिरिक्त निर्देशिका ने उन्हें एक सदाचारी जीवन के लिए राजयोग ध्यान का अनुभव और अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
टीना दत्ता और उनकी माँ ने ब्रह्माकुमारीज़ योग भवन में शांति और सुकून महसूस किया और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि मुंबई की भागदौड़ वाली जीवनशैली के बीच भी शांति का अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग मेडिटेशन को सिखने का संकल्प किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments