बाँसवाड़ा,राजस्थान:ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा में ‘त्रिदिवसीय संगीत संध्या’ गीतों में गीता ज्ञान का भव्य आयोजन हुआ । विदर्भ के सुप्रसिद्ध गायक बीके अविनाश भाई ने प्रथम दिन – आत्म दर्शन, दुसरे दिन -परमात्मा दर्शन, तीसरे दिन- स्वर्ग दर्शन की गीतों व सुंदर झांकियो के माध्यम से प्रस्तुति दी । बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया । बांसवाड़ा सेवाकेंद्र के संचालिका बी.के. सरोज दीदी जी,उदयपुर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके रीटा दीदी,बीके कल्पना दीदी,बीके रश्मि बहन,बीके नंदा बहन,बीके गजानन भाई एवं बीके अरविंद भाई भी उपस्थित रहे ।विशेष अतिथि के रूप में सिंधी समाज के अध्यक्ष भ्राता अनिल मिट्ठानी जी,पंजाबी समाज के भ्राता राधा कृष्ण खन्ना,पार्षद प्रेमलता जोशी, गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल चंद्रकला बहन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर बाँसवाड़ा: ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा में ‘त्रिदिवसीय संगीत संध्या’ गीतों में गीता...