झोझूकलां-कादमा(हरियाणा): 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग की तरफ से खंड झोझू कलां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को विशेष आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भ्राता सुभाष शर्मा तथा आयुष विभाग के अधिकारीगण के साथ सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल अभ्यास के बाद ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास करवाते हुए कहा कि तन के साथ-साथ मन का स्वस्थ होना भी आवश्यक है और वह राजयोग मेडिटेशन से ही संभव है उन्होंने राजयोग मेडिटेशन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आत्मा का परमात्मा से मिलन ही वास्तव में योग है। उन्होंने कमेंट्री के द्वारा सभी को राजयोग की अनुभूति कराई। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा तभी स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने कहा आज आवश्यकता शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य की ज्यादा है और वह ब्रह्माकुमारीज संस्था में सिखाया जाने वाले राजयोग मेडिटेशन से ही संभव है ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा सिखाया जाने वाले इस सहज योग को हमें नियमित अभ्यास करने की आवश्यकता है तभी हम अपने भारत देश को पुनः स्वर्णिम बना सकते हैं। इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स के जिला सचिव अमित जाखड़, योगाचार्य चांद सिंह आर्य के साथ आयुष विभाग के अधिकारी व विद्यालय के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।