नरसिंहपुर: विश्व परिवर्तन का आधार युवा

0
175

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जन्म जयंती युवा दिवस की उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में विश्व परिवर्तन का आधार युवा विषय पर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की प्राचार्य बहन श्रीमती आशा नेमाजी ,सरस्वती विद्या मंदिर से आचार्य रामशंकर पटेल जी , ब्रह्माकुमारी प्रीति बहिन जी ने दीप प्रज्वलन कर युवा संगोष्ठी का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी प्रीति बहिन जी ने युवाओं को संबोधन करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में सकारात्मकता को लाकर विश्व परिवर्तन के कार्य में सहयोगी बनना है।

ब्रह्माकुमारी वंदना बहन जी ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाकर सुख मय संसार बनाना है।

बहन श्रीमती नीमा जी ने युवाओं को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

ब्रह्मा कुमारीज के कला एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने शानदार स्वागत नृत्य एवं प्रेरणादाई लघु नाटिका प्रस्तुत की।

सभी युवाओं ने सकारात्मकता अपना कर व्यसन मुक्त भारत बनाने में अपना अहम योगदान देने के लिए दृढ़ संकल्प लिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें