राजगीर नालंदा,बिहार : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर राजयोगिनी मोटिवेशनल स्पीकर बी के उषा दीदी जी ने राजगीर गरम कुंड, विरायतन का भ्रमण कर सेवा केंद्र पर पहुंचने पर राजगीर के विधायक कौशल किशोर जी ने उनका गुलदस्ते और शॉल देकर सम्मानित किया। बी के उषा दीदी जी ने कौशल किशोर जी दूसरी बार विधायक बनने की खुशी जाहिर की । इस अवसर पर बी.के संगीता दीदी जी ,अनुपमा दीदी जी ज्योति बहन सुनीता बहन उपस्थित रहे।






