सूरत-कतारगाम,गुजरात: कम्युनिटी भवन कतारगाम में 1100 दीपक जलाए गए और सूरत की धरती से 11,111 मोमबत्तियां जलाई गईं। प्रभु श्री रामचन्द्र को समर्पित अयोध्या में पैरों की श्री राम रंगोली, श्री दर्शनाबेन जरदोश को उनके जन्मदिन पर बधाई और ईश्वरीय स्मरण बी.के. पारुलबेन।




