काठमाण्डू: ब्रह्माकुमारीज ज्ञानसरोवर एकेडेमी नगरकोट के नव निर्मित चारधाम में ब्रह्माबाबा की 55 वीं पुण्य स्मृति दिवस का आयोजन 

0
414

काठमाण्डू, नेपाल। ब्रह्माकुमारीज ज्ञानसरोवर एकेडेमी नगरकोट, चाँगुनारायण, जहा पर मधुबन पाण्डव भवन के जैसा ही नमुना  (Replica)  का चारधाम निर्माण किया गया है, उस परिसर में ही  20   जनवरी को पिता श्री ब्रह्माबाबा की  55   वीं पुण्य स्मृति दिवस एवं विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर करीब  2000   ब्राह्मण परिवार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि और गन्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विशेष शान्ति सभाका आयोजन किया गया । 

स्थानीय नगरपालिका  (Municipality)  के वार्ड कमिसनर भ्राता धन बहादुर लामा जी ने कहा की दादा लेखराज उर्फ प्रजापिता ब्रह्माबाबा ने खुद त्याग, तपस्या कर के विश्व के सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोगाें को शान्ति, सद्भाव एवं सकारात्मक परिवर्तन से श्रेष्ठ जीवन निर्माण करने का जो महान् कार्य किया उसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिय। उन्होंने बाबा के प्रति श्रद्धा सुमन प्रकट किया । 

शान्ति सभा में ब्रह्माकुमारीज नेपाल की निर्देशक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राज दिदी जी ने कहा की ब्रह्मा बाबा का जीवन दिव्य गुण और शक्तियों का खुला किताब था. बाबा संसार के सभी लोगों के प्रति स्नेह, प्यरा, दया, करूण और सम्मान पूर्ण मैत्रीभाव रखते थे। इस प्रकार के दैवी गुणों की धारण से ही विश्व में शान्ति हो सकती है । 

सभा में नेपाल सरकार के पूर्व सचिव शम्भु प्रसाद कोइराला, वरिष्ठ समाजसेवी, सन्त बहादुर वाइबा, पूर्व कारर्यकारी प्रमुख हेम शर्मा पोखरेल, ब्रह्माकुमारी किरण दिदी, ब्रह्माकुमार रमसिंह, ब्रह्माकुमार तिलक, बि.के. किशोर, बि.के साहस ने भी बाबा के महान कर्तव्य और व्यक्तित्व की चर्चा की। सभी अतिथियों ने बाबा के कमरा, कुटिया, हिष्ट्रिहल, एवं शान्ति स्तम्भ की परिक्रमा कर के गहन शान्ति और अलौकिकता का अनुभव किया । समारोह में प्रसिद्ध लोक गायिका सरिता शाही ने बाबा की स्मृति दिलाने वाला गीत गाया । सचमुच परिसर का वातावरण बहुत गहन शान्ति और शक्तिशाली प्रकम्पन वाला था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें