मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरहाथरस : राममय हुए नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में ब्रहमाकुमारी बहिनों की...

हाथरस : राममय हुए नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में ब्रहमाकुमारी बहिनों की सहभागिता किया सम्मान

हाथरस ‚उत्तर प्रदेश :कलियुग केवल नाम आधारा कहकर रामनाम की महिमा की गई है। भक्तों को राममूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार लम्बे समय से था‚ उसके बाद शहर में जगह जगह विभिन्न आयोजन किये गये उनमें से कई प्रमुख में ब्रहमाकुमारी बहिनों ने सहभागिता की ‚ इस अवसर पर बहिनों को सम्मानित भी किया गया।

इनमें से एक आयोजन विनोदविहार कालोनी में सभासद दिनेश उपाध्याय के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें कलश यात्रा के साथ रामकथा का भी आयोजन किया गया। बी०के० शान्ता दीदी एवं बी०के० मीना बहिन ने सभी को प्रभू संदेश दिया। एक अन्य आयोजन प्रसिद्ध नवग्रह हनूमान मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। महंत पुजारी दिनेश चन्द्र शर्मा ने बहिनों को आमंत्रित किया । इस अवसर पर रामकथा संकीतर्न एवं यज्ञ हवन का भी आयोजन किया गया। बहिनों ने सभी को शिव संदेश दिया। 

एक अन्य आयोजन नगर की नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी एवं पूर्व सांसद राजेश दिवाकर द्वारा आयोजित किया गया‚ जिसमें ब्रहमाकुमारीज आनन्दपुरी कालोनी की ओर से बी०के० श्वेता बहिन‚ बी०के० दुर्गेश बहिन ने सहभागिता की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments