मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरदावणगेरे: सकारात्मक चिंतन कला विषय पर शिवानी दीदी का सम्बोधन

दावणगेरे: सकारात्मक चिंतन कला विषय पर शिवानी दीदी का सम्बोधन

दावणगेरे,कर्नाटक: ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र की ओर से विशाल भव्य कार्यक्रम का आयोजन बापूजी एमबीए कॉलेज मैदान में किया गया था, जिसका उद्घाटन दावणगेरे दक्षिण क्षेत्र के  विधायक श्यामनुरू शिव शंकरपा जी ने अपने कर कमलों से किया। 

दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम में निम्नलिखित अतिथिगण भी उपस्थित थे।  ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन जी, ब्रह्माकुमारीज हुबली उप क्षेत्रीय के निर्देशक ब्रह्माकुमार राजयोगी बसवराज जी, ब्रह्माकुमारीज हुबली उप क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी निर्मला जी, सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लीला जी, हरिहर के विधायक श्री बी.पी हरीश जी,  जिलाधिकारी डॉ  एम वेंकटेश जी, दावणगेरे के तहसीलदार डॉक्टर अश्वत जी, बापूजी शिक्षा संस्थान के सदस्य डॉक्टर अथनी वीरन्ना जी , डॉक्टर श्रीमती प्रभा मल्लिकार्जुन और ग्रासिम इंडस्ट्री लिमिटेड कुमारपत्तनम के अध्यक्ष श्री अजय गुप्ता जी भी उपस्थित थे। 

करीब 6000 लोगों ने कार्यक्रम का लाभ लिया और शिवानी बहन से सकारात्मक चिंतन करने की कला सीखी। शिवानी बहन ने राजयोग की कमेंट्री के द्वारा सबको शिवबाबा का परिचय भी कराया और सेवा केंद्र में आकर राजयोग कोर्स करने की सलाह दी। पूरे कार्यक्रम का विवरण यूट्यूब लिंक में उपस्थित है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments