मुंबई-बोरीवली: ब्रह्माकुमारीज़ टीम द्वारा दो दिन के लिए Mind Spa का आयोजन Tata Memorial Centre में किया  गया

0
184

मुंबई-बोरीवली,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज़ बोरीवली टीम द्वारा  दो दिन के लिए Mind Spa का आयोजन Tata Memorial Centre में किया  गया। 10 फरवरी – Nurse’s Day और 11 फरवरी- Rejuvenating Medical Minds- मेडिकल विंग की कान्फ्रन्स के दौरान, यह आयोजन किया गया। इस आयोजन मे मेडिटेशन करने के 4 विकल्प दिए गए थे।  1. Audio 2. Visual 3. Scroll Text 4. Lyrical/Song द्वारा मेडिटेशन का अभ्यास । 

योग अनुभूति के इस नए प्रयास का, अनेक लोगों ने प्रयोग किया  और बहुत सुंदर अनुभव  किए। Tata Hospital के Doctors , nurses , security staff तथा अन्य ऑफिस स्टाफ ने इस आयोजन का लाभ लिया । ज्यादातर लोगों का यही प्रतिसाद रहा की, इस 3 से 5 minutes के meditation मे भी बहुत शांति का अनुभव हुआ । मेडिटेशन सबके लिए अति आवश्यक है और सभी को मेडिटेशन प्रैक्टिस करना चाहिए ।

महानुभाव जिन्होने Mind Spa की मुलाकात ली :

1. आदरणीय संतोष दीदी जी – Joint Administrative Head, Brahma Kumaris 2. डॉ. अशोक मेहता जी – Cancer Surgeon & President, Medical Wing Conference Chairman  3. डॉ. श्रीपद बनावली – Director(Academic), Tata Memorial Centre 4. डॉ. प्रशांत काकोड़े  – Otorhinolaryngologist & Integrated Health, Inner Space Cambridge, UK

Mind Spa के आयोजन की सराहना करते हुए, लगभग सभी महानुभावों ने यही सुझाव दिया की, यह meditation करने का आयोजन स्कूल, कॉलेज, अस्पताल मे वहाँ के स्टाफ के साथ-साथ मरीजों के लिए भी होना चाहिये। इससे सभी को लाभ होगा। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें