डेंटल सर्जन एवं अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर

0
309

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा के लाइट हाउस परिसरके इंद्रप्रस्थ भवन में,, इंडियन डेंटल एसोसिएशन विंध्य शाखा रीवा के द्वारा डेंटल चेक अप का शिविर लगाया गया। इस शिविर में दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ एक पूरी टीम जो इंडियन डेंटल एसोसिएशन विंध्य शाखा की ओर से लगाए गया था ।इसके साथ साथ ही  पैथोलॉजिस्ट डॉ उमेश सिंह के द्वारा सभी मरीजों को शुगर, बीपी और ब्लड टेस्टिंग का निशुल्क  परीक्षण  किया गया, । डेंटल सर्जन की टीम के द्वारा निशुल्क जांच की गई और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। चिकित्सा शिविर में डेंटल एसोसिएशन विंध्य शाखा रीवा के सचिव डॉक्टर अमित त्रिपाठी ,डॉ परीक्षित द्विवेदी ,सचिव डॉ हर्षद पांडे,  कोषाध्यक्ष, , डॉ नीरज गुप्ता संपादक, इंडियन डेंटल एसोसिएशन तथा डॉ रावेंद्र सिंह ने इस डेंटल चेकअप शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जोनल चेयरमैन डॉक्टर एच के पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही साथ सीएमएचओ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा ने अपने शुभकामना संदेश में इस शिविर को सफल होने की शुभकामनाऐं  दी,और लोगों को कोविड  प्रोटोकॉल पालन करते हुए अपना इलाज कराने की अपील की । विशेष रूप से यह डेंटल निशुल्क शिविर का आयोजन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन जी  के सानिध्य, वा मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 100 से अधिक मरीजों ने अपनी जांच कराई और खानपान के नियमों का पालन करते हुए नशा मुक्त बनने का संदेश भी प्राप्त किया और तंबाकू जैसे किसी भी उत्पाद को ना सेवन करने की प्रतिज्ञा भी की । इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सचिव डॉ अमित त्रिपाठी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जोनल चेयरमैन डॉक्टर एस के पांडे ने संस्था के व्यवस्थापक बीके प्रकाश को इस तरह का आयोजन करते हुए मेडिकल विंग के द्वारा जो कि जनता स्वास्थ्य लिए ,समाज को स्वस्थ और निरोगी बनानेके लिए सेवाऐं प्रदान की जा रही है  निरंतरबनाए रखने का अनुरोध किया और कहा इसके लिए पूरी टीम आपके सामाजिक कार्यों में सहयोगी है और आगे भी रहेगी ।इंडियन डेंटल एसोसिएशन शाखा की टीम वा सभी पदाधिकारियों ने कहा कि ने कहा कि हमारी टीम सेवा के कार्य में ब्रह्माकुमारी केंद्र में आई है को और कोविड प्रोटोकॉल को पालन करते  हम पूरी तरह सेवा में तत्पर हैं, और आगे भी जनहित कार्यों में समाज को स्वस्थ बनाए रखने में, दवाइयां निशुल्क देने में हमारा पूरा पूरा सहयोग रहेगा  । निशुल्क चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी हाजी एके, वाइस चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी रीवाएके खान  ने विशेष रूप से दवाइयां भेज करके पूरा सहयोग प्रदान किया।इस अवसर पर एमपी पुलिस हाउसिंग बोर्ड के एसडीओ सीपी मालवीय ,शाखा प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक रमेश टेकाम यूनियन बैंक रीवा के शाखा प्रबंधक रमेश जी  सहित अनेकों विशिष्ट लोग इस कार्यक्रम में सहभागी रहे।  प्राचार्य बीके दीपक तिवारी, ज्योति बहन ,बीके प्रमोद भाई,  ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामना प्रकट की। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से , बीके विजयदेव, बी के सत्येंद्र ओझा ,बीके पीयूष भाई ,बीके सुभाष भाई ,बीके महेश भाई इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोगी रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें