मुंबई-गामदेवी (महाराष्ट्र): स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) भारत संस्कार, मुम्बई ज़ोनल यूनिट, नशाबंदी मंडळ, महाराष्ट्र राज्यद्वारा 25 जून 2022 को विश्व नशामुक्ति दिन तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मुम्बई में मैराथन सैकलथान का आयोजन किया गया था। यह रैली आज़ाद मैदान से लेकर फ़्लोरा फाउंटेन, काला घोड़ा, गेट वे ऑफ इंडिया, से बलार्ड पियर तक पहुची।
उपरोक्त कार्यक्रम में सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग सलाम मुम्बई, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा कई महाविद्यालयों के छात्रों ने सहभाग लिया था। इस कार्यक्रम में अमित घावटे, क्षेत्रीय निर्देशक, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, डॉ. राजन वेलुकर, अध्यक्ष, नशाबंदी मंडल, श्रीमती वर्ष विलास आदि उपस्थित थी। करीबन 2 हज़ार लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभाग लिया।
आदरणीय वर्षा विलास जी ने सभी को धन्यवाद दिया। तथा उपस्थीत सभी सहभागियों को नशीले पदार्थों से मुक्त होने की प्रेरणा दी तथा सभी को इस प्रकार के ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। मंच पर उपास्थित अतिथिगणों ने इस बात पर जोर दिया की किस प्रकार से नशीले पदार्थ जीवन को हानिकारक होते है तथा परिवार को उजाड़ देते है।
आदरणीय ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने वर्षा जी के कार्यक्रम की सराहना की तथा आश्वासन दिया की संस्था उनके सभी कार्यक्रमों में अवश्य सहभाग लेगी तथा सभी को नशीले पदार्थो से मुक्त होने के लिए राजयोग सीखने की प्रेरणा दी।