भगदरी, महाराष्ट्र: माननीय सरपंच श्री पिरेसिंग पाडवी के निवास कार्यालय में पहुंचकर बी के सरिता दीदी ने आदिवासी क्षेत्र में हो रही ईश्वरीय सेवा से अवगत कराया। उन्हे आत्मा-परमात्मा का परिचय दिया, ज्ञान चर्चा की, सरपंच जी ने ध्यान पूर्वक सुना और भविष्य में ईश्वरीय सेवा की रूचि दिखाई। इस अवसर पर बी के सरिता दीदी ने प्रसाद देकर धडगाव सेवाकेंद्र और माउंट आबू पधारने का निमंत्रण दिया।





