बिजावर,मध्य प्रदेश। मूल्यनिष्ठ समाज बनाने नई आसाय लाई शिव जयंती फिर है आई के अंतर्गत बीके प्रीति बहन ने सभी ग्राम वासियों को महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए सभी को मूल्य पर समझाया की दया, करुणा, क्षमा, प्रेम ,यही हमारे जीवन के मूल गुण हैं। हमें आपस में मिलजुल कर प्रेम से रहना है आपस दया करुणा का भाव रखना है । ग्राम के अनेक गढ़ से मान्यवर उपस्थित रहे जिन्होंने संकल्प लिया कि हम आपस में दया प्रेम रखेंगे और एक दूसरे का सहयोग करेंगे। सभी ग्राम वासियों ने ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ शिव का ध्वज फहराया और नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। सभी को ईश्वरय प्रसाद दिया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर बिजावर: ग्राम जमुनिया में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम से...