बिजनौर: महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक बहुत सुंदर प्रोग्राम रखा गया

0
185

बिजनौर,उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक बहुत सुंदर प्रोग्राम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय एडवोकेट धर्म सिंह जी राज्यमंत्री सदस्य दिव्यंकता विभाग उत्तर प्रदेश सरकार रहे और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आदरणीय श्री नीरज कुमार जादौन जी रहे जिन्होंने ब्रह्मा कुमारीज आकर अपना समय दिया और ईश्वरीय ज्ञान सुना साथ में रजत सिंह जी सी. ए. जी के परिवार से भी उपस्थित रहे। मंचासिन बीके सुरेश दीदी ,साधना दीदी ,सरिता दीदी ,जगपाल भाई जी और मंच संचालक प्रवेश दीदी सुकरताल से उपस्थित रहे ।इस प्रोग्राम में सभी ने अपने-अपने अलग-अलग विचार रखें जिसमें साधना दीदी ने शिवरात्रि के बारे में बताया की शिवरात्रि अथार्थ कलयुग अंधकार की रात जब बुराइयां अत्याचार पापाचार बढ़ जाता है। तब परमात्मा शिव ईश्वरीय ज्ञान देकर हम सभी आत्माओं को मनुष्य आत्माओं को सभी फिर से पावर बनता है जिसकी यादगार में हम महाशिवरात्रि मनाते हैं और साथ में जगपाल भाई जी ने आज नैतिक मूल्यों के लिए विशेष आवाहन किया कि हम सभी को अपने जीवन में नैतिक मूल्य भविष्य अपनाना चाहिए जिससे हम समाज को जोड़ सके एक दूसरे का सम्मान कर सके और यह केवल ऐश्वर्या ज्ञान से परमात्मा ज्ञान से संभव है जिसमें हम सभी को बहुत सुंदर शिक्षाएं परमात्मा से दिन प्रतिदिन प्रदान कर रहे हैं जो पूरी तरह से निशुल्क है इसके लिए हमें सात दिवसीय कोर्स करना चाहिए जिससे पूरी डिटेल में हमारे जीवन के लिए जरूरी सभी बातें सिखाई जाती हैं और सुरेश दीदी ने अपना अनुभव सुनाया और साथ में राज्यों मेडिटेशन की अनुभूति करवाई और बाद में मुख्य अतिथि धर्म सिंह जी ने मंत्री साहब उन्होंने भी अपने विचार रखें और सभी को आध्यात्मिक तक से जुड़ने का आह्वान किया । और कहा की मेरा अभियान है शिक्षा सभी को मिले सभी सिक्षित हो और नशा मुक्त हो जिससे हम एक विकसित देस बना सके। बाद में शिव ध्वज लहराया गया और सभी ने प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें