गांधीधाम-कच्छ,गुजरात: के भारत नगर सेवा केन्द्र द्वारा 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव पर भद्रेश्वर ग़ाव स्थित श्री चोखंडा महादेव मंदिर में ” पुजारियों के पुजारी ” विषय पर परमपिता शिव परमात्मा को प्रत्यक्ष करती चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया . झांकी का उद्घाटन रिबन कटिंग एवं झंडा रोहण के द्वारा पूर्व कच्छ एस.पी. श्री सागर बागमर जी, अडानी पोर्ट -मुन्द्रा एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री रक्षित शाह एवं कांडला स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन के जोइन्ट डेवलोपमेंट कमिशनर श्री मारुत त्रिपाठी जी और श्री चौखंडा महादेव मंदिर ट्रस्ट प्रमुख श्री भूपेन्द्रसिंह जाडेजा, उपप्रमुख श्री भरतभाई गुप्ता , पुजारी श्री योगेन्द्रपुरी जीऔर साथ मेंबी.के सरिता दीदी, बी.के देवन्द्र भाई , बी.के विभा बेन, बी.के. हैप्पी भाई के हस्तो द्वारा किया गया . करीब 15000 से अधिक लोगों को चैतन्य झांकी एवं शिव संदेश – शिव अवतरण पत्रिका द्वारा परमपिता शिव परमात्मा का सत्य परिचय प्राप्त हुआ .
मुख पृष्ठ आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर गांधीधाम: 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती धूमधाम से मनाया गया