भारत स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव और ब्रह्माकुमारीज रविवार पेठ पुणे शाखा के रजत महोत्सवी वर्ष के निमित्त कार्यक्रम
पुणे,रविवार पेठ,महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारी रविवार पेठ सेंटर की तरफसे लाल महाल (Historical place Of Chatrapati Shivaji Maharaj) मेें हास्य क्लब मेंबर के लिये सदा खुश कैसे रहें इस विषय पर ब्रह्माकुमारी रोहिणी दिदी ने समझाया , खुश रहने के लिए मेरी कम से कम आवश्यकता क्या है ? और आवश्यकता को और कम कर सकते हो? खुशी के लिए सन्तुष्ट रहना अनिवार्य है। अपने को खुश रखना यह हर एक की अपनी स्वयं की जिम्मेवारी है,यह निभानी होगी। हमे अपना ध्यान रखते अल्पकाल की खुशी से dettach रहना होगा। इसमें आपको उचित आध्यात्मिक शिक्षा. प्राप्त करनी होगी। मार्गदर्शन और मेडिटेशन कराते हुए ब्रह्माकुमारी रोहिणी दीदी.
इस कार्यक्रम के प्रमुख मा. अरूण फटक(संचालक,हास्यक्लब लाल महाल शाखा पुणे) और सभी सभासद उपस्थित थे. सभीको ईश्वरीय प्रसाद और ज्ञानामृत पुस्तिका भेट दी.