मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर न्यू सिविल लाइन सेंटर पर मेरठ सब जोन इंचार्ज बीके आशा दीदी सिविल लाइन सेंटर की मुख्य प्रभारी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेवा केंद्र पर आने वाले भाई बहनों ने बड़े ही उमंग उत्साह के साथ अपना सहयोग दिया।
इसी के साथ अतिथि उपस्थित रहे- जाट महासभा के उपाध्यक्ष एवं प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष अनिल चौधरी जी, लीगल एडवाइजर लता चंद्र जी, डॉ प्रोफेसर प्रेमवती जी, एक्सपोर्टर राकेश खन्ना जी* उपस्थित रहे।
बीके आशा दीदी ने शिवरात्रि के उपलक्ष पर सभी को बताया कि परमात्मा शिव पर हम आंख धतूरा बेल यह क्यों चढ़ाते हैं इसका रहस्य सभी को बताया कि जब परमात्मा शिव धरती पर अवतरित होते हैं तो वह हमसे हमारे मन रूपी बुराइयों को अर्पित करने के लिए कहते हैं जिससे कि हमारा जीवन सुखमय व आनंदमय हो जाए पर मातम शिव ही हम सभी आत्माओं के पिता हैं
शिवरात्रि पर व्रत का अर्थ भी समझाया की व्रत हमें पांच विकारों रूपी बुराइयों का रखना है जो कि काम क्रोध लोभ मोह अलंकार से होते है जिससे ही हमें दुख प्राप्त होता है यह सब छोड़ देने से ही हमारा जीवन खुशहाल बन जाता है ।
अन्य भाई बहन उपस्थित रहे बीके लक्ष्मी बहन बीके रीना बहन बीके निरेश बहन बीके मनोज भाई बीके शिवम भाई बीके मुकेश भाई बीके श्याम बिहारी भाई बीके किशोर भाई अन्य।