मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरअहमदाबाद: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 'नारी तू नारायणी' कार्यक्रम का...

अहमदाबाद: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अहमदाबाद, गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गुजरात के क्षेत्रीय कार्यालय सुख शांति भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| इस स्नेह मिलन में हर परिवार से सास और उस परिवार की पुत्रवधू को विशेष आमंत्रित किया गया था| इस कार्यक्रम में कुल 25 सास और पुत्रवधु की जोड़ी ने हिस्सा लिया| सास और बहु की जोड़ी-जोड़ी को एक साथ-साथ बिठाया गया था| 

संस्था की ओर से सभी सास और बहु को तिलक, चुन्नी, माला, मुकुट, बेईज पहनाकर सम्मानित किया गया| उसके पश्चात सास और बहू का आपस में रिश्ते कैसे बेहतर और श्रेष्ठ बनाया जा सके? आपसी एक दूसरे के प्रति प्यार, सन्मान, अपने पन की भावना को विकसित करने, एक दूसरे को समझ कर परिवार को एक कड़ी एवं सूत्र में बांधने के लिए मणिनगर सब ज़ोन निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नेहा बहन ने प्रासंगिक प्रवचन किया| उन्हों ने बताया की आज परिवार टूटते जाते है तब समाज में परिवारों को जोड़ने का कार्य ब्रह्माकुमारी संस्था यह कार्य कर रही है| 

इस अवसर पर न्यूज़ीलैण्ड और फिजी के डायरेक्टर ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने आशीर्वचन देकर परिवार में मूल्य को बढ़ाने में पुत्रवधू और सासु की क्या भूमिका है? उस पर प्रकाश डाला|

ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन ने कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया| सभी सास और बहू ने एक दूसरे के प्रति अपने मन के भाव और भावनाएं एक दूसरे के प्रति क्या है वो बताया| सभी को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद दिया गया|

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments