आगरा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तथा शिव जयंती के धूमधाम से मनाया गया

0
135

आगरा,उत्तर प्रदेश। शिव जयंती के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि कैप्टन रतन सिंह भदोरिया जी, वर्तवान में आगरा खेल संघ के उपाध्यक्ष (जो भारत के पांचवें व्यक्ति जिन्होंने एशियाई खेल में एथलेटिक्स में 2 गोल्ड मेडलिस्ट लिए।

88 वीं शिवजयंती के अवसर पर अवसर पर बी.के मधु बहन ने कहा कि शिव परमात्मा इस धरा पर आकर हम बच्चों के साथ जयंती मनाते हैं। राजयोग मेडिटेशन के द्वारा परमात्मा से कनेक्ट होने की विधि को बताया कि कैसे परमात्मा से हम अपने सर्वे संबंध जोड़ सकते हैं।

महिला दिवस के अवसर पर बहनों ने महिलाओं को ईश्वरीय सौगात दे सम्मानित किया।

बी.के माला बहन , संगीता बहन ने कहा कि परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर हमें भारत के प्राचीन योग की विधि सिखाते है, तथा इस ज्ञान को निमित बनने के लिए नारी शक्ति को आगे रखते हैं।  हम आत्मा राजयोग के द्वारा शिव से शक्ति लेकर शिवशक्ति कहलाए जाते हैं। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें