मेहसाणा: 31 हजार रुद्राक्ष से बने 10 फिट उंचे शिवलिंग के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी हजारों की भीड़

0
264

31 हजार रुद्राक्ष से बने 10 फिट उंचे शिवलिंग के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी हजारों की भीड़

साथ में लगी आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का हजारों लोगों ने लिया लाभ

मेहसाणा,गुजरात: सेवा केन्द्र द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 31 हजार रुद्राक्ष से बने 10 फीट ऊंचे शिवलिंग के हजारों श्रद्धालुओं दर्शन किये। ब्रह्माकुमारीज़ के नियमित भाई-बहनों एवं ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा बहुत ही मेहनत से इस शिवलिंग का निर्माण किया गया। महेसाना के एक बड़े रिहायशी इलाके में दो दिन के लिए आयोजित इस दर्शनीय स्थान पर मानव जीवन मूल्यों को प्रदर्शित करती, जीवन को उन्नत एवं मूल्यवान बनाती हुई आध्यात्मिक ज्ञान की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिस में आत्म दर्शन, परमात्म दर्शन, सृष्टि दर्शन जैसी अनेक आध्यात्मिक पहेलियों को सुलझाते हुए चित्रों पर ब्रह्माकुमारीज़ के स्वयंसेवकों द्वारा बहुत ही अच्छी समझानी दी गई। जिससे प्रेरित होकर सैकड़ों लोगों ने आगे आयोजित साप्ताहिक राजयोग शिविर के फार्म भर कर शिविर में भाग लेने का उत्साह दिखाया। शिवरात्रि के दिन शाम को आयोजित शिव की भव्य महाआरती में शिवमय होकर हजारों लोगों ने लाभ लिया।

दो दिवस के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के पूर्व अगले दिन इस विस्तार में गली-गली में परमात्मा का दिव्य संदेश देने के लिए, शिव-शंकर की चैतन्य झांकी से सजी एक शोभायात्रा का भी आयोजन किया। सेंकडो ब्रह्माकुमार-कुमारियों ने इस यात्रा में सम्मिलित होकर जन-जन तक परमात्मा का दिव्य संदेश पहूँचाया।

शिवरात्रि के दिन सुबह-सुबह ब्रह्माकुमारीज़ के गोडली पैलेस में 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आदरणीय सरला बहन जी ने बहुत अच्छी बात बताई “परमात्मा के जन्मदिन पर हम उनको अपनी कोई भी बुराई रूपी गिफ्ट देंगे तो वह भोला होने के कारण आपके अन्दर बुराई की जो जगह खाली पडी है वहाँ कोई न कोई अच्छाई भर देगा।” खोडा भाई पटेल, पूर्व मंत्री, गुजरात; ईश्वर भाई चौधरी, जिला जेल अधीक्षक, मेहसाणा; मुकेश भाई पटेल, जनरल मैनेजर, मेहसाणा नागरिक सहकारी बैंक, महेसाणा; लक्ष्मण भाई पटेल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आत्मा (ATMA – Agriculture Technology Management Agency), मेहसाणा; डाह्याभाई एम. पटेल, डायरेक्टर, लायन्स हॉस्पिटल, महेसाणा, आदरणीय ब्र.कु. सरला दीदी, ब्र.कु. कुसुम बहन, शहर के अन्य प्रतिष्ठित महानुभाव एवं बी.के. भाई-बहनों की उपस्थिति में परमात्म शिव ध्वज लहराया गया, शिव संदेश देते गुब्बारे उड़ाये गये। साथ-साथ पांच फीट ऊंचे शिवलिंग पर दीप प्रज्वलित कर, केक काट कर अजन्मा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम के बाद सभी मेहमान 31 हजार रुद्राक्ष से बने 10 फीट ऊंचे शिवलिंग एवं आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शन के स्थान पर पहुंचे और उसका शिव ध्वज लहराकर एवं दीप जलाकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी महेमानों को बी.के. कुसुम बहनने आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी की समझानी दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें