मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरहसायन: ब्लॉक में शोभायात्रा एवं प्रभातफेरी का आयोजन किया गया

हसायन: ब्लॉक में शोभायात्रा एवं प्रभातफेरी का आयोजन किया गया

हसायन ‚ सिकन्दराराऊ  उ०प्र०: महाशिवरात्रि के एक माह से चल रहे आयोजन के तहत हसायन ब्लॉक में शोभायात्रा एवं प्रभातफेरी का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा का शुभारम्भ एस०ए़च०ओ धीरेन्द्र कुमार ने किया इस अवसर पर सब इंसपैक्टर दयानन्द‚ शिशुपाल ‚ डॉ० श्याम कुमार आदि उपस्थित थे। 

सिकन्दराराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना ने सामाजिक परिवर्तन के लिए ब्रहमाकुमारी बहिनों द्वारा दिये जा रहे ज्ञान की सराहना की।बालगोपालों ने सांस्कृति प्रस्तुतियाँ दी।

इस अवसर पर बी०के० हेमलता बहिन‚ बी०के० शान्ता बहिन‚ बी०के० मीना बहिन ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम प्रबन्धन बी०के० दुर्गेश बहिन‚ बी०के० नीतू बहिन‚ बी०के० उमा बहिन आदि ने किया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments