मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरसलापड: शिव जयन्ती का पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया

सलापड: शिव जयन्ती का पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया

सलापड,हिमाचल प्रदेश: 88वीं त्रिमूर्ती शिव जयन्ती के उपलक्ष्य में सुन्दरनगर शाखा के अधीन सेवारत गीता पाठशाला सलापड में शिव जयन्ती का पर्व बडे धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सुन्दर नगर शहर के कांगू से सलापड गीता पाठशाला तक द्वादश ज्योर्तिलिंगम की भव्य झांकी निकाली गई तथा परमात्मा का दिव्य संदेश जन जन तक पहँचाया गया । इसके पश्चात गीता पाठशाला सलापड में सुन्दर नगर शाखा प्रभारी ब्र. कु. शिखा दीदी द्वारा शिव ध्वजारोहण किया गया तथा लहराते हुए शिव ध्वज के नीचे उपस्थित जनसमूह को अपने अन्दर की बुराईयोे को छोडने की दृढ प्रतिज्ञा दिलाई । इस अवसर पर ब्र. कु शिखा दीदी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए कहा कि शिव जयन्ती परमपिता परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का यादगार दिवस है । परमात्मा शिव स्वयं इस धरा पर अवतरित होकर सर्व मनुष्यआत्माओं को अज्ञान अंधकार से जगाकर पावन बनाने का दिव्य कर्तव्य कर रहे है । परमात्मा शिव के दिव्य कर्तव्यों के यादगार रुप में पूरे भारत वर्ष में दृादश ज्योर्तिलिंगम के रुप में पूजा जाता है ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments