मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरअम्बिकापुरः बर्फ के शिला पर ढाई घण्टे चैतन्य शंकर रूप में लगातार...

अम्बिकापुरः बर्फ के शिला पर ढाई घण्टे चैतन्य शंकर रूप में लगातार अखण्ड तपस्या करते खडे रहे

ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा 88 वीं त्रिमूर्ति शिवजयंती धूमधाम से मनाया गया

जादूगर हैरी ने अपने रंगीन मायाजाल जादू शो दिखायें

अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा बनारस चौक अम्बिका पेट्रोल पम्प के बगल में सर्कस मैदानमें प्रसिद्ध कलाकार इंडिया, एशिया वर्ल्ड रिकार्ड होल्कर जादूगर सम्राट हैरी ने बर्फ के शिला पर ढाई घण्टे चैतन्य शंकर रूप में लगातार अखण्ड तपस्या करते हुये खडे रहे। उन्होंने ये अद्भुत चमत्कारी शक्तियाँ राजयोग से प्राप्त किये है।
पूर्व जिलाध्यक्ष माननीय भ्राता अखिलेश सोनी जी, भाजपा के महामंत्री माननीय भ्राता मनोज गुप्ता जी एवं सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी जी ने बर्फ के शिले पर चैतन्य शंकर को माला पहनाकर एवं द्वीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।  
जादूगर हैरी ने अपने रंगीन मायाजाल जादू शो दिखायें तथा अपने दांत से बस खीचेंने का अदभूत कारनामा किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments