धमतरी : ब्रह्माकुमारिज द्वारा धूम धाम से महिला दिवस मनाया गया

0
29

धमतरी,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आत्म अनुभूति तपोवन सांकरा में महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला जागृति आध्यात्मिक सम्मेलन ,सार गर्भित उद,बोधन नृत्य नाटिका _”रहस्य खुदा का” एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सकारात्मक परिवर्तन विषय  पर संगोष्ठी एवं विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं एवं छात्राओं का सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीया बहन उषा गुप्ता संचालिका  लेडिस क्लब धमतरी ,माननीया बहन डॉक्टर सरिता दोशी, सचिव लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स, सीमा गोयल अध्यक्ष‌ इनरव्हील क्लब धमतरी ,  रूपल जैन कल्पवृक्ष सकल जैन समाज महिला ट्रस्ट धमतरी ,नलिनी सोनी उपाध्यक्ष महिला समाज धमतरी , अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी संचालिका   ब्रह्माकुमारीज  जिला धमतरी ,मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन मंच पर सादर उपस्थित थीं। कार्यक्रम में सर्वप्रथम परमात्म स्मृति में स्थित होकर सभी ने दिव्यसत्ता को स्मरण करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का बहुत ही स्नेहिल और आकर्षक ढंग से स्वागत एवं सम्मान ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा किया गया साथ ही साथ सभा में उपस्थित समस्त लगभग 250 से भी अधिक  शक्तियों का स्वागत सम्मान एवं अभिनंदन किया गया। स्वागत नृत्य कन्या निष्ठा एवं दिव्य गीत ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन जी ने प्रस्तुतकिया। मुख्य वक्तव्य देते हुए ‌‌ब्रह्माकुमारी ‌ प्राजक्ता बहन जी ने ‌‌ ‌ संपूर्ण नारी जाति के लिए अष्ट शक्तियों का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है और उसके सदुपयोग से नारियां उच्चतम शिखर पर पहुंच कर‌ अपने संपूर्ण जीवन  को‌ ही नहीं बल्कि परिवार ,समाज देश और विश्व कल्याण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकती हैं ‌‌साथ ही साथ उन्होंने अष्ट शक्तियों पर आधारित बहुत ही मनोरंजक आकर्षक गेम्स भी खिलाई  जिसमें प्रभाश्रीवास्तव ,मनीषा छाजेड़, सूर्या लुंकड़,  कंचन लुंकड़  ने पुरस्कार प्राप्त किया ,‌ एग्जैक्ट फाउंडेशन की दिव्यांग कन्या “सेवती ध्रुव “बेस्ट फाइटर 2003 जूडो में गोल्ड मेडलिस्ट का स्नेहिल सम्मान संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम में दिव्य धाम सिविल लाइंस धमतरी के माताओं ने छह सेवा केंद्र की प्रमुख बहनें ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी, ब्रह्मा कुमारी प्राजक्ता बहन जी, ब्रह्माकुमारी नवनीता बहन जी, ब्रह्मा कुमारी सरस बहन जी ,ब्रह्मा कुमारी जागृति बहन जी ,ब्रह्माकुमारी नीता बहन जी, का  “आध्यात्मिक शक्तिपुंज गौरव सम्मान” भेंट कर सम्मानित किया। ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी का लेडिस क्लब धमतरी ,इनर व्हील क्लब धमतरी, महिला समाज धमतरी, बाबा की बेटियां ग्रुप धमतरी की ओर से  स्नेहिल सम्मान किया गया।ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी ने अपने दिव्य उद्बोधन में‌ मंच पर  विराजित अतिथियों तथा सभागार में उपस्थित सभी माता बहनों ,भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि नारियों में जीवन मूल्यों का होना बेहद आवश्यक है उन्होंने खुशी जैसे श्रेष्ठ  गुण को जीवन में सदैव सहेज कर रखने के लिए आह्वान करते हुए विभिन्न ऐतिहासिक पौराणिक उदाहरणों से समझाते  हुए कहा कि जीवन में यदि खुशी है तो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ‌ स्वतः आते जाएंगे तथा जीवन सुख शांति मय हो जाएगा । महिला दिवस की बधाई  देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक धन्यवाद  ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतिथि जनों को ईश्वरीय सौगात के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  कार्यक्रम पश्चात बहुत ही सुंदर लघु नाटिका “खुदा का रहस्य “की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित  भाई बहनों का मन मोह लिया ।सभी ने रास गरबा नृत्य कर अपनी अपनी  खुशियों का इजहार किया,‌ कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक बहन ने किया।  इस अवसर पर अधिक संख्या में आमंत्रित  बहनें और ईश्वरीय परिवार के भाई-बहन उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें