चंद्रपूर: होली के पर्व पर संगीत का जादू, और नृत्य के रंग प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम

0
75

चंद्रपूर,महाराष्ट्र: होली के पावन पर्व पर आशा दीदी जी ORC दिल्ली, चंद्रिका दीदी जी अहमदाबाद आदि वरिष्ठ के उपस्थिति मे स्वर्णिम युग की महक, संगीत का जादू, और नृत्य के रंग, हमारे जीवन में भरने कला और सांस्कृतिक प्रभाग ब्रह्माकुमारीज़ चंद्रपुर द्वारा वैश्विक संस्कृति – प्रेम, शांति, सद्भावना एवं ‘सांस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया गया । 

जिसमें संगीत की धुन में रंग भरने उपस्थित थी मुंबई से सुप्रसिद्ध गायिका और लाइव परफॉर्मर पामेला जैन, साथ में थे जय गोपाल लूथरा जी (चंडीगढ़), हंसी और मौज के स्वरों के साथ मिमिक्री कलाकार और गायक नितिन भाई, कर्नाटक, ओडिसा , पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि से समूह पारंपारिक नृत्य प्रस्तुतियाँ  हमारी संस्कृति, पारंपारिक लोक कला उत्सव दी गई जो यूटूब  में आप देख सकते है । 

विशेष अतिथि गिनीज़ बुक आफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के धारक माननीय श्री प्रीतपाल सिंह पन्नू जी, स्वर्णिम युग की सैर कराई आदरणीय BK आशा दीदी जी अध्यक्षा IT & प्रशासक विंग (ORC दिल्ली) ने  तथा नई आकर्षक दुनिया की कल्पना को स्पष्ट किया  आदरणीय BK चंद्रिका दीदी जी अध्यक्षा कला संस्कृति प्रभाग(अहमदाबाद),ने  प्रेरक उद्बोधन के लिए BK दयाल भाई जी (माउंट आबू) और BK सतीश भाई जी (माउंट आबू) भी उपस्थित थे  और कला संस्कृति प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजिका  BK प्रेम बहन (करनाल) जी द्वारा हमारी संस्कृति लोक कला के बारे में विस्तार से बताया गया । इस भव्य कार्यक्रम को चांदा क्लब ग्राउंड, चंद्रपुर, शनिवार 16 मार्च, शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पीस ऑफ माइंड चैनल पर सीधा प्रसारित किया गया। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र सरकार सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत था। सभी कलाकार तथा माननीय अतिथि को सांस्कृतिक मंत्री द्वारा मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें