आबू रोड: ब्रह्माकुमारीज संस्था के अंतराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

0
87

आबू रोड,राजस्थान। देश विदेश में सामाजिक सरोकारों तथा विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रारम्भ हो गयी। 5 से 11 अप्रैल तक चलने वाली इस कार्यकारिणी की बैठक में 60 सूत्री विषयों पर चर्चा की जायेगी। संस्थान प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी के अध्यक्षता तथा संस्था के महासचिव बीके निर्वैर के निर्देशन में इस बैठक विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए संस्थान प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने कहा कि इस मीटिंग से लाखों करोड़ों आत्माओं के जीवन में आध्यात्मिक विकास तथा सर्वांगीण विकास की रूपरेखा से एक दिशा तय होगी। सभी भाई बहनों का प्रयास होना चाहिए कि लोगों में सामाजिक एकता, समरसता और आध्यात्मिक सशक्तिकरण का विकास हो।

इस अवसर पर संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी ने कहा कि चाहे देश हो या विदेश सभी स्थानों पर मानवीय मूल्यों की गिरावट चिंता का बड़ा कारण है। इसलिए हमें जरूरत है कि हम परमात्म ज्ञान से लोगों के अन्दर श्रेष्ठ संस्कारों का सींचन करने का प्रयास करें। संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर ने कहा कि देश में शांति और विकास के लिए लोगों को अध्यात्म से जोड़ना होगा। आध्यात्मिक जीवन शैली से ही समाज में बदलाव आयेगा।

संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती तथा संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी ने कहा कि पश्चिमी देशों में तेजी से भारतीय योग और ध्यान पद्धति का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें ज्ञान और योग के जरिए लोगों में बढ़ रहे तनाव और डिप्रेशन को दूर करने के लिए प्रयास करना जरूरी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा: इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 21 प्रभागों द्वारा देश में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, राजऋषि गोकुल गाँव, महिला सशक्तिकरण, युवा विकास, बाल संरक्षण, बाल व्यक्तित्व विकास, समाज सेवा के विभिन्न आयामों पर चर्चा, नशामुक्ति अभियान, वैश्विक शिखर सम्मेलन, दिव्यांगो के विकास पर विशेष चर्चा की जायेगी।

ये ले रहे भाग: इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी जोन, सबजोन, प्रभागों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेशनल कोआर्डिनेटर, मुख्यालय संयोजक, सभी प्रमुख सेवाकेन्द्र की मुख्य बहनें भाग ले रही हैँ। 

इन्होंने भी व्यक्त किये विचार: इस कार्यक्रम में संस्थान के मल्टी मीडिया प्रमुख बीके करुणा, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, पांडव भवन की प्रभारी बीके शशि, ज्ञानामृत के प्रधान सम्पादक बीके आत्म प्रकाश, बीके सुदेश समेत कई लोगों ने सम्बोधित किया। केक काटकर किया शुभारम्भ: इस वार्षिक मीटिंग का शुभारम्भ केक काटकर किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें