मुख पृष्ठसमाचारपानीपत: ब्राज़ील के भ्राता केन एवं सिस्टर लुसियाना का पानीपत ज्ञान मानसरोवर...

पानीपत: ब्राज़ील के भ्राता केन एवं सिस्टर लुसियाना का पानीपत ज्ञान मानसरोवर में आगमन

पानीपत,हरियाणा: भ्राता केन, कोर्डिनेटर  ब्रह्माकुमारीज़ लैटिन अमेरिका, एवं सिस्टर लुसियाना, नेशनल कोऑर्डिनेटर, ब्रह्माकुमारीज़ ब्राजील एवं बी.के. हुसैन बहन, सीनियर राजयोग टीचर, ORC का पानीपत ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर पहुंचने पर में  स्वागत किया गया एवं ज्ञान मानसरोवर कनेक्टेड कॉर्पोरेट एवं इंस्टीट्यूट में भी सेवाएं की गयी। थर्मल पावर प्लांट, पानीपत  में चीफ इंजीनियर एम्. के. अग्रवाल एवं सीनियर इंजीनियरस के बीच में 1 घण्टे का सेमिनार रखा गया। जिसमे अनेकों  सीनियर्स इंजीनियरस ने भाग लिया। पानीपत  इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में भी सेल्फ मैनेजमेंट विषय परलगभग 200 से अधिक  इंजीनियरस को सम्बोधित किया गया।  पानीपत रिफाइनरी में भी सभी सीनियर मैनेजर्स के बीच लीडरशिप विषय पर सेमिनार आ आयोजन किया गया।  इसके अलावा गीता यूनिवर्सिटी, इसराना में भी सेमिनार का  आयोजन किया गया।  इसके साथ साथ ब्रह्माकुमारी गुड्डी बहन, ज्ञान सरोवर माउंट आबू  द्वारा एक सप्ताह साइलेंस रिट्रीट का भी आयोजन किया गया।  जिसमें बी.के. लोरंट भाई, फ्रांस, बी.के. तन्नू भाई, नीदरलैंड, पानीपत एवं अन्य शहरों के भाई बहनों ने भाग लिया । यह साइलेंस  रिट्रीट 14 मार्च से लेकर 20 मार्च तक आयोजित किया गया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments