मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।खजुराहो: मातृ दिवस के उपलक्ष में ग्राम बमीठा में बहु, बेटियों,...

खजुराहो: मातृ दिवस के उपलक्ष में ग्राम बमीठा में बहु, बेटियों, मां, सासु सभी को एक साथ बुलाकर मातृ दिवस का संदेश दिया

मातृत्व सुख देने वाली हैं, मां कभी नरम होती हैं, कभी गर्म होती हैं, कभी दवा देती हैं, कभी दुआ देती हैं, आज हम सब जो कुछ भी हैं, उसके पीछे की वजह मां होती हैं । -ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी

खजुराहो,मध्य प्रदेश। मातृ दिवस के उपलक्ष में खजुराहो सेवा केंद्र के ग्राम बमीठा में बहु, बेटियों, मां, सासु सभी को एक साथ बुलाकर मातृ दिवस का संदेश दिया। सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने सभी महिलाओं को अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि हम सदैव अपने माता-पिता की परवरिश का सबूत दें सच्चे और अच्छे बन कर रहे हैं । जितना हो सके हम सभी की मदद करें अगर हम छोटी-छोटी बातों में सभी की मदद करते हैं सभी को दुआएं देते हैं तो जो देते हैं वह हमें मिलना निश्चित हैं। कर्म का फल हमारे पास आना निश्चित हैं इसलिए हम सभी आज यह संकल्प करते हैं कि आज से हम किसी को भी दुख नहीं देंगे। जितना हो सके सभी के लिए अच्छा सोचेंगे, अच्छा करेंगे जब हम इस भावना को अपने जीवन में उतारते हैं तभी हम अपने कार्य क्षेत्र में सफल होते हैं।

तत्पश्चात कुमारी रोशनी बहन ने नृत्य के माध्यम से सभी माता बहनों को सशक्त बनने का संदेश दिया। अंत में सभी को ईश्वरी सौगात देते हुए , ब्रह्मा भोजन भी कराया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments