ठाणे: शिवाजी नगर सेवाकेंद्र की ओर से मदर्स डे के निमित्त माताओं का स्नेह मिलन रखा गया

0
259

ठाणे ,महाराष्ट्र। शिवाजी नगर सेवाकेंद्र की ओर से मदर्स डे के निमित्त माताओं का स्नेह मिलन रखा गया। जिसमें बी के डॉ सरला बहन – (सेवाकेंद्र प्रभारी) ने बताया कि मां की विशेषताएं एवं बाबा ने कैसे माताओं को स्वर्ग के द्वार खोलने के निमित्त बनाया।

कार्यक्रम के आरंभ में माताओं का तिलक, फूल, जलपान के साथ स्वागत किया गया। माताओं ने अपनी कला नृत्य, गीत, शायरियों के द्वारा दर्शाई।

माताओं के लिए ज्ञान युक्त खेल का भी आयोजन किया था। सभी माताओं ने सेवाकेंद्र पर सेवा में उपस्थित बहनों का भी सम्मान किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी को मदर्स डे की विशेष सौगात एवं टोली दी गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें